मधुबनी.
दो दिवसीय मिथिला महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय में शुरू हुआ. डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, सदर एसडीएम अश्विनी कुमार ने केक काटकर व गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि दो दिनों तक चलने वाले मिथिला महोत्सव में मिथिला के परंपरा के अनुसार कार्यक्रम को रखा गया है. इस कार्यक्रम में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने की व्यवस्था की गयी है. पहले सत्र में केंद्र सरकार के कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प के सहायक निदेशक विभूति नाथ झा ने जिला प्रशासन के आग्रह पर मिथिला के पाग को एक नए कलेवर में निर्माण करा कर मंच से प्रमोट किया. सहायक निदेशक विभूति नाथ झा ने बताया कि नये तरह के पाग का निर्माण वस्त्र मंत्रालय की ओर से स्थानीय शिल्पियों ने बनया. यह पाग हिमाचली टोपी के तर्ज पर बनाया गया है. जो सर से चिपका रहता है. मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारी को शिल्पियों द्वारा निर्मित पाग को पहनाकर प्रमोट किया गया. इस वर्ष के मिथिला महोत्सव की थीम उन्नत बिहार विकसित बिहार है .डीएम व एसपी ने किया स्टाॅलों का निरीक्षण
मिथिला महोत्सव के अवसर पर वाटसन उच्च विद्यालय में मिथिलांचल से संबंधित 17 स्टाल लगाए गए थे. इनमें भगवानपुर ग्राम उद्योग सहयोग समिति लिमिटेड की ओर से हस्तकरघा का स्टॉल, सखी अंधराठाढ़ी द्वारा मखाना का स्टाल, सुंदर मिथिला सामग्री प्राइवेट लिमिटेड झंझारपुर के मोहम्मद नजरे आलम व जेवा तबस्सुम द्वारा,खादी, सिक्की, पाग मिथिला पेंटिंग का स्टाल, संस्कृति सिक्की हस्तकरघा रामपुर द्वारा सिक्की कला, मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ द्वारा मिथिला चित्रकला, केंद्रीय पुस्तकालय तिलक चौक के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. विजय पासवान द्वारा पुस्तकालय, जानकी पुस्तक केंद्र के सुनील कुमार द्वारा पुस्तक केंद्र, रवि म्यूजिकल बेनीपट्टी द्वारा वाद्य यंत्र, रामबाबू पंडित द्वारा टेराकोटा, साहजी लिट्टी चोखा द्वारा लिट्टी चोखा स्टॉल, जीविका दीदी द्वारा दीदी की रसोई स्टॉल, रामशिला हॉस्पिटल सकरी द्वारा आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित स्टॉल, प्रमोद कुमार द्वारा पंजी प्रथा पर स्टाल, जनक नंदिनी एवं लक्ष्मी वटी गुरुकुल द्वारा गुरुकुल आश्रम से संबंधित स्टॉल, राम सीता की झांकी एवं विवेकानंद मिशन जूनियर द्वारा फन जॉन स्टाल लगाया गया था. मोतिहारी के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार द्वारा विकसित बिहार को लेकर बालू पर कलाकृति बनाया गया था.
स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
मिथिला महोत्सव के पहले दिन के सत्र में विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालय के बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इनमें अतिथि का स्वागत गान रीजनल सेकेंडरी स्कूल की ज्योत्सना व साथी ने अतिथि गण नमन करु स्वीकार से अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद प्लस टू मनमोहन उच्च विद्यालय की सर्विक्षा कुमारी ने गणेश वंदना पर नृत्य, रीजनल सेकेंडरी के वैभव मिश्रा द्वारा मैथिली लोकगीत, एमपीटी प्लस टू हाई स्कूल झंझारपुर की सलोनी प्रिया द्वारा लोकगीत, आईपीएस की छात्रा द्वारा समूह गान, शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की नेहा कुमारी एवं साक्षी द्वारा डोमकच, क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के मानसी एवं साथी द्वारा लोकगीत, पोल स्टार स्कूल की सर्वज्ञा एवं साथी द्वारा चैती गीत, श्रेया एवं साथी द्वारा मैथिली गीत, डीएवी स्कूल झंझारपुर की छात्रा प्राची कुमारी द्वारा एकल नृत्य, डॉन बॉस्को स्कूल की निर्मला कुमारी द्वारा एकल गीत, मध्य विद्यालय भौआरा द्वारा समूह नृत्य, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भौआरा द्वारा झिझिया नृत्य सहित कई विद्यालयों की बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, शिक्षक अभिषेक कुमार, शिक्षिका मीनाक्षी कुमारी, संगीत शिक्षिका मधु कुमारी, प्रेरणा कुमारी, सुधा कुमारी, रिंकी कुमारी, शिक्षक सार्थक सुमन, शिवनारायण मिश्र,मोहम्मद शहाबुद्दीन एवं शारदा झा ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

