सकरी. बुनियाद केंद्र, पंडौल के प्रांगण में दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई ( सक्षम) मधुबनी समाज कल्याण विभाग की ओर से किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला सुरक्षा कोषांग कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक, जिला प्रबंधक मनीषा कुमारी एवं एसडीआरएफ की टीम कमांडर ने किया. प्रशिक्षण में बाढ़ से बचाव, व्रजपात से बचाव, अगलगी के रोकथाम, सर्पदंश से सुरक्षा के तरीके, भूकंप से बचाव, वायु प्रदूषण से बचाव एवं सीपीसार, प्राथमिक उपचार आदि की विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों को आपदा के समय आत्म निर्भर एवं सुरक्षित रहने की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में लेखापाल संजीव कुमार, राकेश कुमार, राजेंद्र चौधरी, अविनाश कुमार, मुकेश चंद्र चौधरी, मनीष कुमार सिंह, अशोक पासवान, एसडीआरएफ टीम कमांडर प्रदीप कुमार, एसडीआरएफ पूरी टीम एवं दिव्यांगजन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

