खजौली . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में आशा दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योतेंद्र नारायण ने आशा फैसिलेटर और आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस क्रम में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोज अभियान (एलसीडीसी) को सफल बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह अभियान राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार 6 से 15 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कुष्ठ रोग अभियान के महत्व, रोग पहचान की प्रक्रिया और अभियान की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान कर निर्धारित प्रपत्र के साथ कार्यालय को दैनिक आधार पर उपलब्ध कराएं. कार्यक्रम में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शंभू कुमार और सहयोगी पार्टनर बीएमसी यूनिसेफ के कालीचरण झा ने भी प्रशिक्षण के दौरान विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को अभियान के दौरान अपनाए जाने वाले तरीकों, रिपोर्टिंग और रोगी खोज की प्रक्रिया पर विशेष रूप से चर्चा की. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट, प्रखंड मूल्यांकन अनुश्रवण सह सहायक राजन प्रसाद रजत, पल्लवी कुमारी, बबलू कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

