मधुबनी. आगामी विस सभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक कार्य योजना लागू की जा रही है. इसी क्रम में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28क के तहत नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों की ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी. प्रशिक्षण 28 अगस्त से नगर भवन में दिया जाएगा. इसमें हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, मधुबनी, राजनगर (अ.जा.), झंझारपुर, फुलपरास एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित सभी मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित किया है कि यह प्रशिक्षण निर्वाचन कार्य की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए किसी भी स्थिति में अनुपस्थित न रहें. अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्गत आदेश की समुचित तामिला कराते हुए प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं तामिला प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

