मतदान कर्मियों को मॉक पोल, वीवीपैट, ईवीएम की दी गयी तकनीकी जानकारी मधुबनी. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जिले में तीन प्रशिक्षण स्थलों पर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. यह प्रशिक्षण पीओ, पी1, पी2 और P3 नियुक्त कर्मियों को दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशन में यह प्रशिक्षण जिले के प्रमुख स्थलों पर संचालित किया जा रहा है. जिसमें राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सागरपुर, पंडौल में पीठासीन पदाधिकारी एवं पी1 को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं डॉन बॉस्को स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल बसुआरा में पी 2 एवं पी 3 को प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षक आफाक अहमद ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने 100-100 मॉक पोल का अभ्यास किया और मतदान पर्चियों की गिनती कर पूरी प्रक्रिया से अवगत हुए. साथ ही उन्हें ईवीएम, वीवीपैट, मॉक पोल सहित अन्य मतदान उपकरणों और तकनीकी जानकारी भी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

