मधुबनी.
आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिला में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए यातायात को समुचित ढंग से संचालित करने के लिए यातायात उपाधीक्षक ने 28 ड्रॉप गेट के निर्माण के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया है. इन ड्राॅप गेट पर एक पुलिस अधिकारी सहित चार पुलिस कर्मियों की तैनाती का भी प्रस्ताव दिया गया है.यहां ड्रॉप गेट बनाने का है प्रस्ताव
सकरी थाना क्षेत्र के सकरी ओवर ब्रिज से 500 मीटर आगे फुलपरास की ओर जाने वाले एनएच पर ट्राली नंबर एक के नजदीक ड्रॉप गेट, सकरी से 100 मीटर पहले पंडौल रोड में ड्रॉप, सकरी ओवरब्रिज के नीचे दाएं भाग से पूर्व की ओर जाने वाले रोड में ड्रॉप गेट संख्या, सकरी ओवरब्रिज के नीचे दाएं भाग से से पूरब की ओर जाने वाले रोड में ड्रॉप गेट, सकरी ओवर ब्रिज के नीचे बाएं भाग से पूरब की ओर जाने वाले रोड में ड्रॉप गेट, सकरी ओवरब्रिज के नीचे बाएं भाग से पश्चिम की ओर जाने वाले रोड में ड्रॉप गेट, सकरी पुल से 500 मीटर पीछे दरभंगा जाने वाले मार्ग पर ट्राली नंबर दो, पंडौल थाना क्षेत्र में सरसों पाही चौक से 100 मीटर पीछे एनएच से पहले ड्रॉप गेट, भैरव स्थान थाना क्षेत्र में नवटोलिया मोड़ से 50 मीटर पहले ड्रॉप , भैरवस्थान थाना क्षेत्र में समिया ढाला मोड़ पर एनएच से 50 मी पहले ड्रॉप , भैरव स्थान थाना क्षेत्र में पार्किंग स्थल से 500 मीटर पहले, झंझारपुर के तरफ जाने वाले एनएच पर ट्राली नंबर 3, भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पार्किंग स्थल से 500 मी बाद दरभंगा के तरफ जाने वाले एनएच पर ट्राली नंबर 4, पंडोल थाना क्षेत्र में भगवती बाजार मोड़, राजनगर थाना क्षेत्र में राम पट्टी चौक पर, राजनगर थाना क्षेत्र में रांटी चौक पर नगर थाना क्षेत्र के 13 नंबर गुमटी, गौशाला चौक, बाबू साहब चौक, पोखरोनी चौक, मधुबनी मेडिकल कॉलेज चौक, पंडौल थाना क्षेत्र के महावीर चौक, पंडौल बाजार, बैंक मोड़ पंडौल, नगर थाना क्षेत्र के बाबू साहब चौक से पहले, शंकर चौक जाने वाले सड़क पर ड्रॉप गेट, 13 नंबर गुमटी से पहले बस स्टैंड जाने वाली मार्ग पर ड्रापगेट, रांटी से पहले जलधारी चौक वाली मार्ग पर ड्रॉप गेट, राम पट्टी चौक से पहले पंडौल जाने वाली मार्ग पर ड्रॉप गेट, इंसाफ चौक पर ड्रॉप, विद्यापीठ चौक पर ड्रॉप गेट प्रस्तावित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

