झंझारपुर. राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर झंझारपुर में प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की थी. मोहना चौक से लेकर रामचौक होते हुए कन्हौली एनएच 27 तक चप्पे चप्पे पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया था. रामचौक पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार, बीडीओ अभिलाषा पाठक, अवर निर्वाची पदाधिकारी मानवेंद्र मनोरम ड्यूटी लगाया गया था. एसडीएम कुमार गौरव व एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते दिख रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर हर स्तर से निगरानी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

