मधुबनी. मंगलवार को हुई मूसलाधार वर्षा से जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट परिसर में नारकीय स्थिति बन गया है. वर्षा के कारण परिसर में कई जगहों पर जल जमाव हो गया है. न्यायालय आने वाले सड़क पर एक से दो फुट तक पानी जमा हो गया है. वहीं, न्यायालय परिसर करीब एक फुट पानी लग गया. खास कर जिला अपर सत्र न्यायाधीश व एसीजेएम प्रथम इजलास के सामने जल जमाव हो गया. जिससे पक्षकारों, अधिवक्ताओं और लिपिकों को न्यायालय में आने में परेशानी का सामना करना पड़ा. जिससे अधिवक्ता व कोर्ट से जुड़े पक्षकार व न्यायालय कर्मी को पानी से होकर चलना पड़ा. लेकिन जल जमाव के निकास के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. आलम यह है कि जब भी वर्षा होती है न्यायालय परिसर में लोगों को जल जमाव का सामना करना पड़ता है. अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हर वर्ष बरसात के मौसम में यही समस्या सामने आती है. लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

