मधुबनी.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बीते सोमवार को मधुबनी पहुंचे. जहां वे लौकहा विधानसभा क्षेत्र के लौकही में एनडीए गठबंधन द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. जहां कार्यकर्ताओं ने मनीष वर्मा का भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि एनडीए में पांचों दल एक साथ मिलकर चुनाव में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी लौकही के ऐतिहासिक धरती पर चुनावी सभा में जनता की मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने वाजपेयी को मैथिली को संवैधानिक भाषा का दर्जा देने की मांग की थी. जिसे अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार ने वर्ष 2003 में उनकी मांग को पूरा किया था. आज बिहार और खास कर मिथिला तेज गति से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा जब राजद की पति-पत्नी की सरकार थी तो उन्होंने बिहारी अस्मिता को बदनाम किया था. बिहारियों को पुराने गौरव दिलाने का काम एनडीए गठबंधन ने अपने कंधे पर उठाया है. जो कभी अखंड भारत पर शासन करता था. उसी बिहार की बदौलत भारत को विश्व गुरु कहा गया.नीतीश कुमार ने जब गद्दी संभाली तो सारे अपराधी या तो गिरफ्तार किए गए या उन्हें राज्य छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया. तब जाकर बिहार में शांति हुई. नीतीश के नेतृत्व में सरकार द्वारा बिहार में सड़कें और बिजली सुधारी गई. लेकिन विकास की इस परिकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए मानव संसाधन तैयार करने के उद्देश्य से शिक्षा की व्यवस्था भी की गई. आज बिहार के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल गया है. राज्य के बच्चे यहां के इंजीनियरिंग कॉलेज में मात्र 10 रुपए शुल्क में पढ़ाई कर रहे हैं. शिक्षा विभाग का बजट 77 हजार करोड़ रुपए हो गया है.
उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके सामने एक ऐसा व्यक्ति है जो बिहार के लिए दिन-रात बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है और दूसरा वे जिसके माता-पिता ने बिहार को गड्ढे में डाल दिया था. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में आंधी चल रही है. कार्यकर्ता सम्मेलन में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, सांसद लवली आनंद, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन, महिला आयोग के अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा, जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता, रालोमो नेत्री स्मृति कुमुद, लोजपा नेता श्यामसुंदर पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष फूले भंडारी और भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा कामत भी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

