11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहटा बाजार में किराने की दो दुकानों में नकदी सहित हजारों की चोरी

बेहटा बाजार में बीते रविवार की रात किराने की दो दुकानों में रॉड काटकर व ताला तोड़कर चोरों ने 3700 रुपये नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली.

बेनीपट्टी . बेहटा बाजार में बीते रविवार की रात किराने की दो दुकानों में रॉड काटकर व ताला तोड़कर चोरों ने 3700 रुपये नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने बेहटा बाजार में संचालित रमेश साह के किराने की दुकान में 3 हजार रुपये नकदी सहित तकरीबन साढ़े 10 हजार रुपये मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली. वहीं चोरों ने बेहटा बाजार में ही संचालित दूसरे किराना दुकान मनोहर साह की दुकान के गेट में लगे दो ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ला में रखे 700 रुपये नकदी सहित लगभग 11 हजार रुपये मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली. चोरों ने दोनों किराना दुकानों से चायपत्ती, काजू, किसमिस, बिस्किट व सरसों तेल समेत अन्य कीमती वस्तुओं पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार की सुबह में जब रोजाना की तरह दोनों किराना दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों खोलने पहुंचे तो दुकान के गेट का रॉड और ताला टूटा देखा तो स्तब्ध रह गये. दुकान में बिखरे सामान को देखा तो दुकानों में चोरी होने का पता चला. पीड़ित दुकानदारों ने घटना की सूचना बेनीपट्टी थाने को दी. सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह पुलिस दोनों दुकानों पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई और दुकानदारों से थाना को आवेदन देने का निर्देश दिया. दोनों दुकानों से कुल मिलाकर 3700 रुपये नकदी समेत करीब 25 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी की बात कही गयी है. खबर भेजे जाने तक दुकानदारों ने थाने में आवेदन नहीं दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें