17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कछड़ा गांव में एक घर से 80 हजार नकद व जेवरात की चोरी

अज्ञात चोर ने मो. इसराइल के घर में घुसकर पेटी में रखे 80 हजार रुपये नकद व चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली.

बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के कछड़ा गांव में मो. इसराइल के घर में बीते बुधवार की रात अज्ञात चोर ने जेवरात एवं नकद की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर ने मो. इसराइल के घर में घुसकर पेटी में रखे 80 हजार रुपये नकद व चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़िता मो. इसराइल की पत्नी चांद बानो ने गुरुवार की सुबह बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मकान के छत पर सोई थी. जहां अज्ञात चोर ने दीवार फांदकर घर के आंगन में प्रवेश किया. फिर एक कमरे में घुसकर उसमें रखे पेटी खोलकर नकद रुपये व करीब 80 ग्राम के चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. पीड़िता ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं दूसरी ओर अज्ञात चोर ने बेनीपट्टी मुख्यालय बाजार के सहकारिता बैंक के पास संचालित मनोज ठाकुर के पान दुकान का कटघरा में ताला लगाने वाली घुंडी को तोड़कर तकरीबन 5 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. पीड़ित पान दुकानदार ने मंगलवार की रात उनके दुकान में चोरी होने की बात कही है. हालांकि उन्होंने थाना को आवेदन नहीं दिया है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि चोरी से संबंधित अब तक कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें