मधेपुर. प्रखंड के तरडीहा गांव के चौक पर मंगलवार को कोसी प्रोजेक्ट के अतिक्रमित जमीन पर प्रशासन का बुलडोजर चला. मधेपुर के अंचल अधिकारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस के सहयोग से तरडीहा चौक पर आवासीय घर सहित कई दुकान पर बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. अंचल प्रशासन ने तरडीहा चौक से बाथ गांव के चौक तक लगभग चार दर्जन दुकान व मकान को तोड़कर कोसी प्रोजेक्ट की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. अंचल अधिकारी ने बताया कि तरडीहा से लेकर महीशाम गांव तक अतिक्रमित कोसी प्रोजेक्ट की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराए जाने का आदेश है. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कोसी प्रोजेक्ट के जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जा रहा है. महीसाम गांव तक अतिक्रमणमुक्त कराने में तीन दिन का वक्त लगेगा. बाथ निवासी सुरेंद्र ठाकुर ने कोसी प्रोजेक्ट की जमीन को खाली कराने के लिए अंचल कार्यालय मधेपुर में वाद दर्ज कराया था. बाद में इस मुद्दे को लेकर हाइकोर्ट चले गए, जहां से अंचल प्रशासन को एक अप्रैल तक जमीन को खाली कराने का आदेश दिया था. इस मुद्दे को लेकर सड़क किनारे बसे सैकड़ों लोगों ने दूसरी नोटिस मिलने के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

