खुटौना . आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन पूरे एक्टिव मोड में है. भय मुक्त चुनाव, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बीडीओ गिरीश चंद्रा, सीओ विजय प्रकाश तथा थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी जवानों के साथ मिलकर बाजार में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर शास्त्री चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, इंदिरा चौक तथा शंकर चौक होते हुए बाघा कुसमार की ओर गयी. बीडीओ ने ध्वनि प्रसारण यंत्र से लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. दूसरी ओर सीओ विजय प्रकाश ने भी लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने तथा बिना किसी दबाव या भय से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा. बता दें कि अभी से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर तथा चरणबद्ध तरीके से वाहन चेकिंग की जा रही है. संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को अफवाह से रोकना तथा सुरक्षा के साथ साथ डर से मुक्ति दिलाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

