झंझारपुर. जिला सहायक औषधि नियंत्रक के निर्देश पर गठित ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने झंझारपुर में दवा दुकान पर छापेमारी की. इसका नेतृत्व अनुमंडल क्षेत्र के ड्रग इंस्पेक्टर गोविंद्र कुमार ने किया. कहा कि डीआद की टीम में विकास कुमार गुप्ता, संगीता, निशि एल टोपनो, किरण कुमारी, अजय कुमार शामिल थी. उन्होंने बताया कि छापेमारी में झंझारपुर कोर्ट चौक स्थित जीवन रक्षा नर्सिंग होम स्थित दवा दुकान की सारी दवाओं की कागजी जांच कर जब्त की गयी है. दवा दुकान के संचालक को हिदायत दी गयी कि अगले आदेश तक दुकान को बंद रखें. डीआइ ने कहा कि 45 प्रकार के अधिक दवाएं जब्त की गयी है. कहा कि यह दुकान बिना लाइसेंस प्राप्त किए ही संचालित किया जा रहा था. एक दवा संदेहास्पद थी. जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

