मधुबनी. विधान सभा चुनाव के लिए शौचालय व पानी की व्यवस्था करने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आवासन स्थल एवं बूथों का सर्वे करा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता अली हैदर ने कहा कि मधुबनी डिविजन के पांच विधान सभा क्षेत्रों में 2137 बूथों पर पेयजल की व्यवस्था करने के लिए नलजल का काम शुरू हो गया है. साथ ही 65 चयनित आवासन स्थल पर भी अस्थाई शौचालय व नल लगाकर पानी देने के लिए विभागीय अभियंता काम करना शुरू कर दिया है. विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आवासन स्थल पर चुनाव के लिए बीएमपी, सीपीएमएम, सीएपीएफ व होम गार्ड के जवानों को ठहराया जाएगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रहिका प्रखंड में 176 बूथों पर पानी का व्यवस्था की जाएगी. जबकि पंडौल में 246, बेनीपट्टी में 265, कलुआही में 109, राजनगर में 228, मधवापुर में 126, हरलाखी में 157, बिस्फी 266, बासोपट्टी 141, जयनगर 163 व खजौली में 70 बूथों पर पेयजल का इंतजाम करने के लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सभी चयनित स्थानों पर तेजी से काम चल रहा है. 20 अक्टूबर तक कार्य पूरा भी कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

