मधुबनी. भारत सरकार के प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के तहत मधुबनी नवोदय से दो छात्रों का चयन किया गया है. जिसमें नवोदय विद्यालय मधुबनी के दसवीं कक्षा के छात्र व बिस्फी निवासी सुजीत कुमार एवं प्रयोजना प्लस टू उच्च विद्यालय लखनौर की 11वीं की छात्रा स्वाध्या कर्ण के चयन से नवोदय विद्यालय परिवार एवं जिले में हर्ष है. चयनित छात्र नवोदय विद्यालय मधुबनी के 76वें बैच के हैं. प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल ऑफिसर सह नवोदय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार महतो ने दोनों छात्रों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया है. ताकि मिथिलांचल की हृदस्थली मधुबनी की प्रतिभा की चर्चा देश के पटल पर हो सके. ये बातें जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार महतो ने बृहस्पतिवार को दोनों छात्रों को दिए प्रशिक्षण के बाद विज्ञप्ति जारी कर कही. प्राचार्य ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिले के दो दर्जन विद्यालयों को पत्र लिख कर छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित किए थे. जिसमें जिलेभर के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया. अंत दो छात्रों का चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रेरणा उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध लेखन, कविता, पेंटिंग एवं साक्षात्कार द्वारा जिले से प्रतिभागियों का चयन किया गया है. नोडल ऑफिसर सह प्राचार्य डॉ. महतो ने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रेरणा उत्सव विद्यार्थियों को 2047 के विकसित भारत के स्वप्न को पूरा करने में अहम भूमिका अदा करना है. मधुबनी से चयनित दोनों छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण आगामी 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगी. साथ ही छात्रों के आवागमन की सुविधाएं भारत सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. चयन के बाद नवोदय विद्यालय के शिक्षक डॉ. केएस पाठक, एमके पांडेय, एसके झा, बी नारायण, सूरज सिंह, मनीष चौधरी एवं कृष्णकांत ने दोनों छात्रों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

