मधुबनी. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला. प्रतियोगिता में माउंट कारमेल स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का आयोजन माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल जयनगर के खेल मैदान में किया गया. प्रतियोगिता में जिला के कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया. जिला स्तरीय खेल का उद्घाटन जयनगर एसडीओ और जयनगर इंस्पेक्टर ने दीप प्रज्वलित कर किया. लड़कों के वर्ग में जयनगर हाई स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबको प्रभावित किया, जबकि लड़कियों के वर्ग में माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल जयनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया. सभी विजयी प्रतिभागियों को माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल जयनगर के डायरेक्टर प्रवीण सिंह और रूपाली सिंह ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर निदेशक श्री सिंह ने कहा कि माउंट कारमेल स्कूल में नियमित रूप से बच्चों को खेल कूद का प्रशिक्षण योग्य शिक्षक द्वारा दिया जाता है. स्कूल के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

