13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : स्कूल के छात्र मास्टर साहब फिल्म देखकर हुए उत्साहित

प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक महत्व की फिल्म "मास्टर साहब " दिखाई गई.

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक महत्व की फिल्म “मास्टर साहब ” दिखाई गई. एक शिक्षक ग्रामीण परिवेश कैसे शिक्षा के अलख जगाता है. यही मूल विषय फिल्म की थी. कैसे एक शिक्षक गांव जीनस परिवेश में बदलाव लाता है, जहां दूर दूर तक इसकी उम्मीद नहीं थी. शिक्षक गौतम शास्त्री के जाते ही ग्रामीणों में बदलाव आता है और अपने बच्चे को मछली मारने, मजदूरी करने, जानवर चराने के बदले विद्यालय भेजना शुरू करते हैं. जब ऐसे शिक्षक का ग्राम से विदाई होती है तो वही ग्रामीण और विद्यार्थी सभी भावुक हो जाते हैं. अंततः एक दिन मास्टर साहब जब दुर्घटना के शिकार होते हैं तो उनकी पढ़ाई गई बच्ची जो डॉक्टर हो चुकी होती है, उनकी जान बचाती है. जानकारी हो कि इस “मास्टर साहब ” फिल्म को बिहार सरकार अपना चुकी है. इनमें अभिनय राव रणविजय ने किया है और वह बिहार के ही औरंगाबाद जिले से हैं. फिल्म शो की खास बात यह रही कि फिल्म के मुख्य किरदार राव रणविजय गौतम शास्त्री वीडियो कॉल द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों से मुखातिब हुए. विद्यार्थियों को भावुकता में बहने की नहीं बल्कि परिश्रम से पढ़ने आगे बढ़ने की सलाह दी. शिक्षकों से बात करते हुए उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. कौशलेंद्र के संदर्भ में बताते हुए कहा कि अध्ययन अध्यापन में इनका योगदान बहुत ही सराहनीय रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel