लदनियां. सीमा सुरक्षा ही नहीं हमारे संकट के साथी भी हैं एसएसबी. ये बातें रविवार को 18वीं वाहिनी राजनगर अंतर्गत करीब 5 करोड़ की लागत से निर्मित एसएसबी झलौन बीओपी के उद्घाटन के बाद समारोह में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही. उन्होंने कहा कि जब भी सीमा सुरक्षा की बात होती हैं, पीएम कहते हैं कि एसएसबी हैं ना. उन्होंने एसएसबी को प्रधानमंत्री के विश्वास एवं गृह मंत्री अमित शाह के भरोसे का प्रतीक बताया. उन्होंने उतर बिहार के क्षेत्र को बाढ़ से प्रभावित होने के कारण किसानों के खेतों की सिंचाई करने क लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से साढे़ 11 हजार करोड़ रुपये देने की भी बात कही. उन्होंने इंडो – नेपाल सीमा की खुली सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों की ओर से किए जा रहे सुरक्षा के साथ लोगों तक पहुंचाने वाली कल्याणकारी योजना की भी भूरी भूरी प्रशंसा की. मौके पर पंडित शंभुनाथ झा व गणपति झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल और क्षेत्रीय विधायक मीना कामत ने उद्घाटन किया. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल एवं भारत भूटान की करीब 23 सौ किलोमीटर की खुली सीमाओं की रक्षा का कार्य करता है जो कि बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है. मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार को सभी थाने को आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा. कार्यक्रम को महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 71प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी एवं आधुनिक ड्रोन से मानव तस्करी एवं अन्य देश विरोधी गतिविधियों की निगरानी की बात कही. महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ने प्रधानमंत्री की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , वृक्षारोपण, जल संरक्षण, मोटापा विरोधी अभियान में एसएसबी द्वारा किए जा रहे भागीदारी की बात कही. धन्यवाद ज्ञापन महानिरीक्षक सीमांत पटना निशित कुमार उज्ज्वल ने की. मौके पर डीआइजी राजेश टिकू, कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा, डिप्टी उप कमांडेंट रामनारायण विश्वास, सहायक कमांडेंट अनिमेष आदित्य, गुरु दीप सिंह, एसडीओ जयनगर दीपक कुमार के साथ अन्य कई पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे. कार्यक्रम में रंधीर खन्ना, हरीनारायण यादव, परीमल कुमार चौधरी, संजीत कुमार, संजय सौर्य, दीपनारायण साह, उपेंद्र पासवान, रमेश प्रसाद साह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

