झंझारपुर. पीएम के झंझारपुर क्षेत्र में आगमन की तैयारी के क्रम में नगर परिषद विशेष साफ सफाई अभियान चला रही है. मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, ईओ मनोज कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार के देखरेख में दूसरे दिन वार्ड 3, 13, 6, 17, 19, 23 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें वार्ड पार्षद भी शामिल होकर श्रमदान किया. ईओ ने कहा कि पीएम को साफ सफाई से प्रेम है. वो खुद भी सफाई अभियान चला कर देश को संदेश देते हैं. उनका आगमन झंझारपुर क्षेत्र में हो रहा है. कहा कि यह पांच दिवसीय अभियान चलाने का उद्देश्य नगर के लोगों को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है. जिससे शहर में कचरा ना लग सके. मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर प्रबंधक संजय कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, कर्मी रामकुमार सिंह, राजेश कुमार मंडल, प्रवीण कुमार झा, शंकर महतो, कमला कुमारी, अरविंद कुमार, रंजन कुमार, सुजीत सिंह, भूषण कुमार जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

