फुलपरास. चैती दुर्गा मंदिर में पूजा समितियों के द्वारा गुरुवार को चैती नवरात्र पूजा को लेकर विधिपूर्वक माटी मंगल कार्य किया गया. इस अवसर पर पूजा कमिटी व ग्रामीणों ने शामिल होकर चैती दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए गाजे-बाजे के साथ सभी श्रद्धालु मां अंबे की जयकार लगाते हुए ब्रह्मबाबा स्थान पोखरा पहुंचे. जहां पूजा के पंडित आचार्य भगवान जी झा के मंत्रोच्चार से तालाब में पूजा अर्चना कर यजमान ब्रह्मानंद यादव ने माता भगवती की प्रतिमा निर्माण के लिये मटकोर किया. सभी भक्त व ग्रामीणों ने माता का जयकारा लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर माटी मंगल कार्य को संपन्न किया. कार्यक्रम में पूजा कमिटी के अध्यक्ष बद्री नारायण साह, सचिव घुरण विश्वास,मिठू कामत, विन्देश्वर यादव, बजरंगी कामत, सुदंबर कामत, मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार सिंह यादव, डा. धनवीर यादव,संतोष कुमार पासवान,मुन्ना साह, जीवछ साह, सकल पासवान, ओमप्रकाश साह, लालबहादुर ठाकुर, रामचन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव सहित सभी पूजा कमिटी के सदस्य व ग्रामीण महिलाओं ने इस माटी मंगल कार्य में शामिल होकर सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

