29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने प्रिंसिपल को चेंबर में बंद कर की नारेबाजी

ललित नारायण जनता कॉलेज में मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. ड्रेस कोड पालन नहीं करने वाले एक छात्रा को सपोर्ट में पहुंचकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

झंझारपुर. ललित नारायण जनता कॉलेज में मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. ड्रेस कोड पालन नहीं करने वाले एक छात्रा को सपोर्ट में पहुंचकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ खूब नारेबाजी की. प्रिंसिपल के चेंबर को बाहर से बंद कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. विदित हो कि स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के छात्र कैलाश ठाकुर ड्रेस कोड के बिना ही मुख्य गेट से अंदर प्रवेश कर रहा था. जहां गार्ड सौरभ कुमार ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया. दोनों के बीच बहस भी हुई. इस विवाद में गार्ड का आई कार्ड टूटकर कहीं गिर गया. छात्र के समर्थन में एमएसयू के कॉलेज अध्यक्ष मिहिर कुमार वहां पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया. आरोप लगाया कि एक कर्मी ने उसका कॉलर पकड़ा और धक्का दिया. इसी बात पर एमएसयू कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करना शुरू कर दिया. सूचना पर एमएसयू के पूर्व प्रदेश सचिव कुंदन कुमार, जिला सदस्य अंकित आजाद सहित दर्जनों छात्र वहां पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. प्रो. नारायण झा के चेंबर को बाहर से लॉक कर दिया. इस दौरान चेंबर में कई शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे. घटना की सूचना पर झंझारपुर थाना के एसआई धीरज कुमार एवं बिहारी यादव पहुंचकर मामला को करीब एक घंटा तक प्रयास करने के बाद छात्रों को समझाया. तब जाकर मामला शांत हुआ. इधर प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज में हर एक छात्र-छात्रा को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि कई तरह की मांग एमएसयू द्वारा रखी गई है. उनके स्तर से जो होना है वह किया जाएगा. जो उनके स्तर से नहीं है वह कुलपति को प्रतिवेदन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें