जिला टॉपर में बेटियों का जलवा, आठ छात्राएं जिला टॉपर में शामिल कला संकाय में रुबी, वाणिज्य में श्रृष्टि व विज्ञान में मोनू कुमार बने जिला टॉपर मधुबनी. इंटर की परीक्षा में जिला की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का डंका बजा दिया है. सभी संकायों में टॉप थ्री में कुल आठ छात्राओं ने जगह बनायी है. जबकि तीन छात्र भी टॉपर की सूची में शामिल रहे. जिला में कला संकाय में रुबी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, अंशिका भारती एवं रुखसार फातिमा टॉपर रही. जबकि वाणिज्य संकाय में भी बेटियों का जलवा रहा. वाणिज्य संकाय में टॉप थ्री में तीनों सीट छात्राओं ने झटक लिया. इसमें श्रृष्टि कुमारी, आस्था कुमारी, एवं शाहिस्ता प्रवीण रही. जबकि विज्ञान संकाय में मोनू कुमार एवं पूजा कुमारी जिला टॉपर में पहले स्थान पर रहे. दूसरे पोजीशन पर गौतम कुमार एवं यशराज झा रहा. गणेश कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे. कला संकाय में एचबीजे कॉलेज खजौली की रुबी कुमारी अंक 467 मिला है. वहीं नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय रुद्रपुर की प्रतिभा कुमारी को दूसरा पोजीशन मिला है. इन्हें 462 अंक मिला है. जबकि तीसरे नंबर पर अंशिका भारती रही. अशिका को 456 अंक मिला है वह आर के कॉलेज की छात्रा है. जबकि आरएसएसएल कॉलेज अधिनगर बिस्फी की रुखसार फातिमा को भी 456 अंक मिला है. वाणिज्य संकाय की श्रृष्टि कुमारी टॉपर रही. आरके कॉलेज की छात्रा श्रृष्टि को 471 अंक मिला है. एमएससी प्लस टू हाई स्कूल लोहा की छात्रा आस्था कुमारी को 457 अंक मिला. आस्था दूसरे नंबर पर रही. जबकि आरएन कॉलेज पंडौल की शाहिस्ता प्रवीण को 456 अंक मिला. वे तीसरे नंबर पर रही. इसी प्रकार विज्ञान संकाय में एसएसपी प्लस टू हाइ स्कूल नरहिया के मोनू कुमार जिला टॉपर रहे. इन्हें 463 अंक मिला. प्लस टू गंगाराम जनता हाईस्कूल मधुबनी की पूजा कुमारी को को भी 463 अंक मिला. दूसरे पोजीशन पर आर के कॉलेज के गौतम कुमार को 461 अंक मिला. डा. एनसी कॉलेज बेनीपट्टी के यशराज झा को भी 461 अंक मिला. न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधप परसाही लदनियां के गणेश कुमार सिंह तीसरे नंबर पर रहे. इन्हें 459 अंक मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है