झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र से चोरी होने का आवेदन दिया गया है. पुलिस आवेदन के आलोक में छानबीन में जुट गई है. हालांकि चोरी को लेकर आवेदन की जानकारी से क्षेत्र में तरह – तरह की चर्चा है. कोई इसे सुनियोजित चोरी बता रहा है. जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. आवेदन में बताया गया है कि उप स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य गेट को तोड़ चोर पीछे की दीवार फांदकर उपस्वास्थ्य केंद्र के अंदर घुस गया. चापाकल को तोड़ दिया और कार्यालय रूम में प्रवेश कर आलमीरा का ताला तोड़ा. उसमें रखे कई संचिकाओं को तितर बितर कर दिया. साथ ही उपकेंद्र में मौजूद ब्लड प्रेशर मापने की मशीन, आला, सुगर मापने की मशीन, कई थर्मामीटर, वजन मशीन, कई सर्जिकल औजार मेडिसिन उठाकर ले गये. उपकेंद्र के प्रभार में रूबीना खातून ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना को आवेदन दिया है. पीएचसी झंझारपुर के प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने चोरी पर अफशोश जताया है. इधर, थानाध्यक्ष सत्येद्रं तिवारी ने कहा कि चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

