बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय में बेनीपट्टी अंचल के आठ पंचायतों राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर का एसडीएम शारंग पाणी पांडेय ने शनिवार को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राजस्व कर्मचारियों से कई जानकारी प्राप्त की और कई दिशा निर्देश भी दिए. रैयतों के भरे गए रैयती पंजी को अशुद्धियों की समाधान करने के लिये ऑनलाइन अपलोड किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान के तहत 20 सितंबर तक भू अभिलेख को अद्यतन एवं शुद्ध करने के लिये पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा. डिजिटलीकृत जमाबंदियों में त्रुटियों को ठीक किया जायेगा. प्रत्येक दिन ऑनलाइन पोर्टल पर किए गये वितरण का प्रतिवेदन अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने रैयतों से भी गंभीरतापूर्वक देख कर प्रपत्र भरते हुए पंजी को कैंप में जमा करने की अपील की. ताकि उसे ऑनलाइन अपलोड किया जा सके. बेनीपट्टी नगर पंचायत शिविर में 250 रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया. जबकि तीस रैयतों द्वारा भरे गये जमाबंदी पंजी को ऑनलाइन किया गया. आरओ गणेश कुमार ने बताया कि बेनीपट्टी अंचल में बेनीपट्टी, गंगुली, बनकट्टा, कपसिया, कटैया, महमदपुर, त्यौंथ सहित आठ पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के माध्यम से पांच हजार रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया. मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, राकेश तिवारी, रोहित कुमार, रैयत कमल कुमार व अजीत कुमार झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

