झंझारपुर. पांच दिवसीय व्यापक स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद के 58 सफाई कर्मी प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल के सफाई कार्य के लिए चयनित किये गए है. स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 58 सफाई कर्मी की सूची भेजी गई है. सिटी मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि सभी सूची का थाना स्तर से पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा. फिर प्रधानमंत्री के सभा मंच के अगल-बगल और बाह्य इलाके में सफाई की संपूर्ण व्यवस्था संभालेंगे. हर पांच सफाई कर्मी पर एक सुपरवाइजर भी तैनात किया गया है. शुक्रवार को सभी सफाई कर्मियों का आधार नंबर, फोटो और पता के साथ पुलिस वेरिफिकेशन कर रही है. सत्यापन के बाद सभी सफाई कर्मियों को परिचय पत्र निर्गत किया जा रहा है और परिचय पत्र के साथ सफाई कर्मी प्रधानमंत्री के सभा स्थल के अगल-बगल सफाई कार्य के लिए प्रवेश कर करेंगे. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि समर्पित सूची में कुछ सफाई कर्मी झंझारपुर थाना क्षेत्र के और कुछ भैरव स्थान थाना क्षेत्र के हैं. सभी का चारित्रिक सत्यापन भी किया जा रहा है. जिनका सत्यापन हो चुका है उन्हें परिचय पत्र के साथ शुक्रवार से ही पीएम सभा स्थल के अगल-बगल सफाई कार्य में लगा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

