बेनीपट्टी. जिले के स्वच्छता कर्मी और पर्यवेक्षक 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. संघ के समर्थन में स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी संघ मधुबनी ने भी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल में पूर्णरूपेण शामिल हो गया. जिला संघ के उपाध्यक्ष रोहित कुमार यादव की अध्यक्षता में एक सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, उप विकास आयुक्त सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष, निदेशक जिला जल एवं स्वच्छता समिति मधुबनी एवं जिला समन्वयक मधुबनी को लिखित सूचना देकर अपने निर्णय से अवगत कराया. बताते चलें कि हाल ही में बिहार सरकार ने प्रदेश भर के पर्यवेक्षक और कर्मियों के मानदेय में वृद्धि किया है. साथ ही उनके सेवा शर्त में अंशकालिक कर्मी होने की बात कही है. लेकिन संघ इस मानदेय वृद्धि और सेवा शर्त से संतुष्ट नहीं है. संघ ने इस निर्णय को बिहार के 2 लाख परिवारों के साथ धोखा करार दिया है. संघ के प्रमुख मांगों में पर्यवेक्षक के मानदेय को 20 हजार, कर्मी के मानदेय को 10 हजार, सभी को संविदा कर्मी घोषित करने, बकाया मानदेय भुगतान करने तथा मानदेय भुगतान के लिए अलग से मद निर्धारण करने जैसे मांगों को शामिल किया है. प्रतिनिधि मंडल में आशुतोष कुमार, सुरेश दास, श्याम नारायण दास, हसीबुर रहमान, रंजीत कुमार यादव एवं अमित पासवान समेत अन्य भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

