खजौली . प्रखंड के बेंता ककरघटी पंचायत के कोठियाचक कजियाही गांव में एक महादलित परिवार की बेटी ने बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड से कला संकाय की परीक्षा में जिला टॉप की है. बता दें कि बेंता ककरघटी पंचायत के कोठियाचक कजियाही गांव निवासी परीक्षण राम एवं मीणा देवी की बेटी रूबी कुमारी 467 अंक के साथ 93.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला के टॉप थ्री में अपना जगह बनाई है. इससे न केवल अपने परिवार, कॉलेज एवं प्रखंड का नाम रोशन की है. पिता सूरत में सिलाई का काम करते है. जबकी माता कुशल गृहणी है. रूबी अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की है. इंटरमीडिएट की पढ़ाई हरदेव बनारस जनता कॉलेज खजौली से की. रूबी कुमारी ने कहा कि वह आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है. अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. वैभव राम को दी है. जिनके सफल मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए उन्होंने घर की कामकाज करने के साथ-साथ लगन से पढ़ाई की. प्रतिदिन नियमित रूप से 10-12 घंटे तक स्वाध्याय करती थी. महादलित परिवार की बेटी की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है