खुटौना. प्रखंड के खुटौना बाजार स्थित राम-जानकी विवाह भवन परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रखंड इकाई ने शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंगलवार को शस्त्र पूजन का आयोजन किया. शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन अमरनाथ ठाकुर, नंद किशोर प्रसाद, नंद किशोर जायसवाल तथा राकेश साहु के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में स्वयं सेवकों का तिलक व पुष्प से स्वागत कर भारत माता की जय की. देश भक्ति गीत से वातावरण सराबोर था. वहां शस्त्र पूजन और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन में जिला परिषद सदस्य सह संघ के कार्यकर्ता चंद्र भूषण कुमार साह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्रीय एकता स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र का पुनर्निर्माण, सामाजिक समरसता तथा सेवा भाव से सनातन संस्कृति व भारतीय परंपराओं को धरोहर व संरक्षित कर रखना संघ का ध्येय है. उन्होंने कहा कि हिदू राष्ट्र की स्थापना कोई नहीं बात नहीं है. इस समारोह में संघ के कांति कुमार लाहा, विवेकानंद मांझी, लालबाबू साह, राम कुमार साहू, मिनटु साह, किशन कुमार तथा बैधनाथ साह समेत दर्जनों संघ के कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

