झंझारपुर. प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवानी कन्या के मेधावी छात्र रौशन कुमार ने अपने नाम को सार्थक करते हुए शिक्षा विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना मधुबनी के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. छात्र रौशन कुमार के पिता राम परीक्षण महतो मजदूरी करते हैं तो वहीं मां गीता देवी कुशल गृहिणी है. अपने पुत्र की इस सफलता से माता-पिता दोनों खुश हैं. रौशन कुमार की इस सफलता के पीछे उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवानी कन्या विद्यालय परिवार का अहम योगदान है. रोशन कुमार की इस सफलता में शिक्षिका मेधा कुमारी का भी अहम योगदान है. रौशन कुमार बिहार दिवस पर राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में मधुबनी जिला का नेतृत्व करेंगें. शिक्षक तुलापतगंज निवासी गौरीशंकर साह, समाजसेवी गौतम झा सहित ग्रामीणों ने छात्र रौशन कुमार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवानी कन्या विद्यालय परिवार को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है