रहिका. थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना रोकने में विफल एवं पुलिस की मनमानी के खिलाफ भाकपा ने प्रतिरोध मार्च निकाला. भाकपा नेता राज्य सेक्रेटरी रामनरेश पांडेय ने कहा कि रहिका थाना पुलिस की कार्यशैली असंतोष जनक है. लोगो में घोर आक्रोश देखा जा रहा है. आपराधिक घटना में संलिप्त लोगों को पुलिस गिरफ्तार करने की बजाय संरक्षण देने का काम करेगी. जिला मंत्री मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि आम लोगों के साथ थाना में न्याय के बजाय वे वजह परेशान करने का काम कर रही है. पूर्व जिला मंत्री हेमचंद्र झा ने कहा कि कानून के संरक्षक ही कानून तोड़ने वाले को संरक्षण देने में मशगूल है. प्रतिरोध सभा का संबोधन अंचल सचिव अमर यादव, अनिल सिंह, हरिनाथ यादव,मनोज मिश्र, राजश्री किरण, नसीम सहित अन्य ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

