अंधराठाढ़ी. क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. काफी जरूरत होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. बीते रविवार को भी दिन-भर बारिश होती रही. जिससे सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षाकृत वाहनों की आवाजाही भी कम रही. इधर, बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. कमला, सुपेन धार आदि छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे बाढ़ आने की संभावना बढ़ गयी है. कमला नदी से पानी उछलकर खेतों में पहुंच गया है. बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग बाढ़ की आशंका को देखते हुए जान- माल की सुरक्षा में लगे है. नदियों के जलग्रहण क्षेत्र से किसान मवेशी के लिए खेतों से चारा काटने में लगे है. लगातार हो रही बारिश से हरना-भदुआर गांव स्थित कमला नदी तटबंध सह सड़क पर कई जगह रेनकट बन गया है. बता दें कि बीते 2002 व 2004 में कमला नदी का पूर्वी तटबंध भदुआर गांव में टूट गया था. तटबंध टूटने से 62 घरों को पलक झपकते लील गया. वही वर्ष 2019 में रखबाड़ी गांव के समीप कमला नदी का बांध टूट गया था. उससे भी क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था. बाढ़ की आशंका से लोग सहमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

