खजौली. जयनगर-दरभंगा रेलखंड स्थित खजौली- ललितलक्ष्मीपुर हॉल्ट के बीच गुमटी संख्या-25 ठाहर पुलिया के समीप मंगलवार की रात पटरी टूट गयी. इसके बाद भी कई ट्रेन का परिचालन टूटी पटरी पर होती रही. पटरी टूटे होने की जानकारी बुधवार की सुबह की-मैन को हुई. इसके बाद की – मैन ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी. सूचना के बाद इंजीनियरिंग सेक्शन स्थल पर पहुंच कर टूटे हुए रेल पटरी के दोनों ओर पीस प्लेट की पट्टी लगाकर आवागमन को शुरू किया. बताया जा रहा है कि करीब 12 घंटे तक टूटी पटरी पर ही रेल दौड़ती रही. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह की- मैन रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहा था. इसी बीच उनकी नजर खजौली- ललितलक्ष्मीपुर हॉल्ट के बीच गुमटी संख्या-25 ठाहर से करीब 35 मीटर उत्तर पुलिया के समीप टूटे पटरी पर पड़ी. पटरी पूरी तरह दो भागों में टूट चुकी थी. की मैन ने तत्काल इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दिया. कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना पर खजौली स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद सुबह के करीब आठ बजे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी पहुंचकर वहां 30 किमी/घंटा की गति अवरोधक कॉसन लगाया. वहीं, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों ने टूटे हुए रेल पटरी के दोनों ओर पीस प्लेट की पट्टी लगाकर आवागमन को शुरू किया. डीआरएम समस्तीपुर, विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है. रेल पटरी दो भागों में टूटने के बाद भी 12 घंटे तक रेल दौड़ती रही यह एक बड़ी घटना है. इस मामले की जांच करवाने का आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

