मधुबनी.
होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से समस्तीपुर मंडल के स्टेशनों से कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालित का निर्णय लिया है. इससे जहां यात्रियों को भीड़ से निजात मिलेगी, वहीं यात्रियों को आने जाने में सहूलियत भी होगी.होली स्पेशल ट्रेन :
गाड़ी संख्या 08105 एवं 08106 रांची-जयनगर-रांची स्पेशल दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल के रास्ते. गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर स्पेशल 12 मार्च को रांची से दोपहर 2:50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6:00 बजे जयनगर पहुंचेगी. जो वापसी में गाड़ी संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल 13 मार्च को जयनगर से 12 :10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 3:30 बजे रांची पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05974 एवं 05973 डिब्रूगढ़-जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर- दरभंगा के रास्ते. गाड़ी संख्या 05974 डिब्रूगढ़-जयनगर स्पेशल 11 एवं 18 मार्च को डिब्रूगढ़ से सुबह 5 :20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 2 :10 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05973 जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 12 एवं 19 मार्च को जयनगर से दोपहर 3 : 30 बजे खुलकर अगले दिन रात 11:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 04013 जयनगर -आनंद विहार मधुबनी -दरभंगा- समस्तीपुर -मुजफ्फरपुर- दानापुर के रास्ते. गाड़ी संख्या 04013 जयनगर – आनंद विहार होली स्पेशल दिनांक 14 एवं 18 मार्च को जयनगर से शाम 5:00 खुलेगी एवं अगले दिन शाम 7:55 पर आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04501 जयनगर – सरहिंद होली स्पेशल मधुबनी – दरभंगा – मुजफ्फरपुर – हाजीपुर – छपरा के रास्ते परिचालित होगी. गाड़ी संख्या 04501 जयनगर – सरहिंद होली स्पेशल दिनांक 14 एवं 18 को जयनगर से रात 11:30 बजे खुलेगी एवं सरहिंद सुबह 5:15 पर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02827 एवं 02828 संतरागाछी-दरभंगा- संतरागाछी होली स्पेशल समस्तीपुर-बरौनी-किउल- जसीडीह के रास्ते परिचालित होगी. गाड़ी संख्या 02827 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल 12 मार्च को संतरागाछी से सुबह 7 : 30 बजे खुलकर शाम 7: 05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02828 दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल 12 मार्च को दरभंगा से रात 8 : 20 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 9 : 00 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09031 उधना-जयनगर स्पेशल 16 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11.25 बजे खुलकर सोमवार को 13.30 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए रात 9 : 30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09032 जयनगर-उधना स्पेशल 17 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से रात 11.00 बजे खुलकर मंगलवार को सुबह 6.20 बजे पटना जंक्शन. रूकते हुए बुधवार को दोपहर 2 : 30 बजे उधना पहुंचेगी.
क्या कहते हैंअधिकारी
सीनियर डीसीएम ने बताया कि यात्री रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीइएस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है