खुटौना. बीडीओ कार्यालय में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ गिरीश चंद्रा ने की. बैठक में आगामी 24 अप्रैल को जिला के बिदेश्वर स्थान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की सभा में प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों को शामिल होने की अपील की. प्रधानमंत्री की सभा में ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विचार विमर्श किया. जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्तावित सभा में शामिल होने की प्रतिबद्धता जताई. बैठक में बीडीओ गिरीश चंद्रा, डीपीआरओ कुणाल कुमार, मुखिया कपिलेश्वर यादव, मो. कासीम, शत्रुघ्न यादव, नजीब अहमद तथा रेयाज अहमद समेत अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

