झंझारपुर.
पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. राज्य सरकार ने अस्थाई थाना स्थापित कर दी है. जिसके लिए थानाध्यक्ष एवं सहायक थानाध्यक्ष समेत 72 पुलिस अधिकारी व फोर्स की व्यवस्था भी कर दिया गया है. बुधवार को नवपदस्थापित अस्थाई थाना के अधिकारी की रिपोर्टिंग जिले के लाइन डीएसपी जितेंद्र प्रसाद व इंस्पेक्टर शशिकांत सिंहा ने ली. वहीं, डीडीसी दीपेंद्र कुमार ने प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लिया. वहीं, हेंगर पंडाल निर्माण कर रहे संवेदक से बारीकी जानकारी ली. साथ ही एसडीएम कुमार गौरव व अन्य अधिकारी से भी मंत्रणा की. डीडीसी, एसडीएम से सभा स्थल एवं रुट चार्ट, ठहराव एवं अन्य कार्यों की जानकारी ली. साथ ही मैप के अनुसार हरेक प्वाइंट का निरीक्षण किया. पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल एरिया पर पैनी नजर रखी जाएगी. सभा स्थल कैंप के बगल में अस्थाई थाना का निर्माण किया गया है. जहां इंस्पेक्टर रैंक के थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष को पदस्थापित किया गया है. इस थाना में 16 पुलिस अधिकारी सहित 72 फोर्स की पदस्थापना की गई है. जिले के लाइन डीएसपी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभा स्थल के चारों कोने में एक एक पुलिस पोस्ट बनाया जाएगा. सभी पोस्ट पर अधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात किये जाएंगे. इस कैंपस में आने वाले हरेक लोगों को चेक किया जाएगा. बिना चेक किए किसी को भी अंदर आने नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह थाना अगल बगल गांव में भी नजर रखेगी. आपराधिक तत्व पर भी नजर रखी जाएगी.ईंट भठ्ठा मजदूरों से मांगा गया आइडी कार्ड
बगल में चल रहे ईंट भट्ठा के मजदूरों से भी आईडी कार्ड मांगा गया है. काम करने वाले जेसीबी मशीन या अन्य किसी भी काम के लिए लोगों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही पीएम कार्यक्रम को लेकर किए गए पूरे एरिया को सील करने का निर्देश दिया गया है. सभी आए हुए फोर्स एरिया को सील कर देगें ताकि इस एरिया चेक कराये हुए अंदर नही आ सकते. इस अस्थाई थाना में पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार 2, अपर थाना अध्यक्ष राजनंदन कुमार को पदस्थापित किया गया है. यह थाना प्रधानमंत्री के आगमन और उनके जाने तक इस एरिया के सुरक्षा का पूरा कमांड इन लोगों के हाथ में सौंपा गया है.सुरक्षा बलों के ठहराव के लिए डीएम ने 45 जगह को किया अधिगृहीत
पीएम के संभावित कार्यक्रम में तैनात सुरक्षा कर्मियों के ठहराव के लिए कुल 45 स्थानों का चयन झंझारपुर एवं सदर अनुमंडल क्षेत्र में किया गया है. जिसमें 43 शिक्षण संस्थान तथा झंझारपुर का एक विवाह भवन और नरुआर गांव स्थित आपदा भवन शामिल है. चिन्हित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक पठन-पाठन कार्य बंद रखने का आदेश दिया गया है. डीएम अरविंद कुमार ने विद्यालय, वर्ग कक्ष एवं परिसर के अधिग्रहण का आदेश सभी विद्यालय प्रधानों एवं अन्य संबंधितों को दी है. अधिगृहीत स्थानों में केंद्रीय पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल, जिला पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी बल, बम स्क्वॉड एवं डॉग स्क्वॉड टीम को ठहराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

