झंझारपुर. मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में “लाइब्रेरी ऑटोमेशन प्रोग्राम ” का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुस्तकालय व्यवस्था को डिजिटल स्वरूप में परिवर्तित करने की दिशा में जागरूकता और समझ बढ़ाना रहा. कार्यक्रम में महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष नियाज़ आलम ने पुस्तकालय के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया, उससे होने वाले लाभ, और वर्तमान समय में इसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. सहायक प्राध्यापक गौरी शंकर ठाकुर एवं सुशील कुमार राय ने भी अपने विचार साझा करते हुए लाइब्रेरी ऑटोमेशन की अनिवार्यता और इससे छात्रों व शिक्षकों को होने वाले लाभ पर चर्चा की. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह ख़ान ने भी अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया और ऑटोमेशन के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है