मधुबनी.
अखिल भारतीय व्यावसायिक पूरक परीक्षा के सैद्धांतिक विषयों की ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा 21 से 23 अप्रैल तक होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल, दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं औचक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल की नियुक्त के संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि अखिल भारतीय व्यावसायिक पूरक परीक्षा अप्रैल 2025 के सैद्धांतिक विषयों की ऑनलाइन परीक्षा जिले के झंझारपुर अनुमंडल के संदीप फाउंडेशन के जय श्री राम पॉलिटेक्निक सिजौल में 21, 22 एवं 23 अप्रैल को संचालित होगी. परीक्षा में विधि व्यवस्था संधारण के लिए परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल, दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं उड़न दस्ता दल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. भूमि सुधार उपसमाहर्ता झंझारपुर को परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षण एवं औचक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है