16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : नशा सेवन के बहाने बुलाकर मो. दिलशाद के दोस्तों ने ही की थी हत्या, तीन गिरफ्तार

बिस्फी थाना क्षेत्र के मो. दिलशाद उर्फ मुस्कान हत्याकांड मामले का उद्भेदन करने का दावा पुलिस ने किया है

बेनीपट्टी.

बिस्फी थाना क्षेत्र के मो. दिलशाद उर्फ मुस्कान हत्याकांड मामले का उद्भेदन करने का दावा पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी आरोपित मृतक के ही दोस्त थे. जिन्होंने नशा का सेवन के बहाने बुलाकर टेंगारी मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव छुपाने की नीयत से शव को पोखरे में फेंक दिया. ये उक्त बातें बेनीपट्टी डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को एसडीपीओ निशिकांत भारती ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से कही. उन्होंने बताया कि बीते 7 मार्च को अनुमंडल के बिस्फी थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में नन्हे के तालाब के समीप खून एवं चप्पल देखा जा रहा है. जिसके बाद संबंधित थानाध्यक्ष ने इस बात की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिये गश्ती दल के पदाधिकारी व पुलिस बलों के साथ भतौरा गांव स्थित उक्त स्थल पर भेजा. इसके बाद पुलिस ने गोताखोर के सहयोग से उस तालाब के पानी में खोजबीन किया गया तो उसमें से एक शव बरामद हुआ. तालाब से बरामद हुए शव की पहचान बिस्फी थाना के भतौरा गांव निवासी स्व. सलाउद्दीन के पुत्र दिलशाद उर्फ मुस्कान (18) वर्ष के रुप में हुई. इसके तुरंत बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजा दिया. जिसके बाद मृतक की मां नसीमा खातून ने बिस्फी थाना में 3 नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराईं. इसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर उनके नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम गठित कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कराया गया. गठित टीम द्वारा अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर प्राथमिकी अभियुक्त भतौरा गांव निवासी मो. फैजी को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि बीते 6 मार्च को मो. फैजी अपने दोस्त मो. सलामत व मो. रिजवान दोनों गांव भतौरा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से साजिश के तहत मृतक मो. दिलशाद उर्फ मुस्कान को नशा सेवन के बहाने बुलाकर उक्त तालाब के निकट ले गये और वहीं पर तीनों दोस्तों मिलकर उसके सिर एवं चेहरे पर टेंगारी से मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृतक के शव व मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त टेंगारी उसी तालाब में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी मो. फैजी, मो. सलामत एवं मो. रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त टेंगारी को उक्त तालाब से गोताखोर के माध्यम से बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. हत्यारोपी मो. फैजी दरभंगा जिले के कमतौल थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड 205/24 का भी अभियुक्त है. छापेमारी में बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआइ महादेव साह, अपर थानाध्यक्ष नीतू, एएसआइ हरेराम सिंह, सिपाही जनक किशोर पासवान, संतोष सोरेन, महिला सिपाही रीना कुमारी, सन्नी कुमारी व चौकीदार शंकर पासवान भी शामिल थे. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान रीडर अरविंद कुमार व बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें