खजौली . प्रखंड क्षेत्र के कन्हौली पश्चिम रामलीला गाछी स्थित काली मंदिर में काली पूजा को लेकर पूजा पंडाल का निर्माण जोर शोर से कराया जा रहा है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष शंकर किशोर सिंह उर्फ रामउद्गार सिंह के नेतृत्व में काली पूजा के लिए मंदिर परिसर में साफ-सफाई सहित रंग रोगन की जा रही है. पूजा कमेटी के सचिव अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि मां काली पूजा 20 से 23 अक्टूबर तक की जाएगी. इस पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सहित भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा. मौके पर पूजा समिति सदस्य सचिव अशोक कुमार चौधरी, उप सचिव दिलीप कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, सदस्य सुनील कुमार पासवान, कृष्ण कुमार पासवान, शंकर कुमार शर्मा, अजय कुमार शर्मा, रंजित कुमार चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, किशुन पासवान, श्रीकांत ठाकुर सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

