फुलपरास. नगर पंचायत के वार्ड 13 में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह ने किया. टूर्नामेंट का पहला मैच परसा और दाहापट्टी टीम के बीच हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए परसा टीम के खिलाड़ी देवनाथ कुमार ने 106 बनाकर अपने टीम के स्कोर को 211 पर पहुंचा दिया. जवाब में दाहापट्टी ने 116 रन पर अपना सभी विकेट खो दिया. इस तरह से परसा के टीम ने दाहापट्टी को 95 रनों से हराया गया. टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में वार्ड पार्षद बबन साह, प्रदीप कुमार, बैजू साफी, भरत कामत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है