मधेपुर. भेजा थाना क्षेत्र की एक गांव से शादी की नियत से अपहृत नाबालिग लड़की को भेजा थाना पुलिस ने बरामद किया है. अपहृता की बरामदगी रुद्रपुर थाना पुलिस के सहयोग से रुद्रपुर थाना क्षेत्र से किया. पुलिस अपहरण मामले के आरोपी रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हररी बरुआ गांव निवासी किशोर दास, बबलू दास एवं रोहित दास को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बरामद अपहृता को मेडिकल जांच एवं न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए भेजा जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

