मधुबनी. नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश-ए- मोहम्मद के तीन आतंकियों की मोतिहारी पुलिस से मिली सूचना से जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है. एसपी योगेंद्र कुमार ने जिले के सभी पुलिस थाना को अलर्ट किया है. थाना क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, लॉज या संवेदनशील इलाके की तलाशी व निगरानी की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर घोघरडीहा थाना की पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए तीन लोगों को डिटेन किया. सूत्रों के अनुसार तीनों संदिग्धों से पहचान के संबंध में पूछताछ की जा रही है, हालांकि पुलिस सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस अलर्ट पर है. किसी भी संदिग्ध की पहचान के लिए जिले में सतर्कता बरत जा रही है. घोघरडीहा थाना में तीन संदिग्ध को हिरासत में लिए जाने के प्रश्न पर एसपी ने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. पता किया जा रहा है. संदिग्ध की पहचान की पुष्टि होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

