18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नमो भारत रैपिड रेल का पीएम करेंगे उद्घाटन

पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे.

मधुबनी

. पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे. नमो भारत रैपिड रेल की सौगात से जिला वासियों में काफी उत्साह है. इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. नमो भारत का परिचालन जयनगर से पटना तक होने की संभावना है.

नमो भारत रैपिड रेल की विशेषता

नमो भारत ट्रेन की गति के लिए डिजाइन किया गया है. कुछ मार्गों पर इनकी अधिकतम परिचालन गति 160 किलो मीटर प्रति घंटा है. परिचालन के दौरान औसत गति लगभग 100 किलो मीटर प्रति घंटा होती है. इसलिए इसे परिवहन का एक अर्ध-उच्च गति वाला साधन माना है. जो सामान्य भारतीय रेलवे ट्रेनों से आगे है. नमो भारत एक भारतीय इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन है जिसे रैपिडएक्स (क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सेवाओं) के लिए बनाया गया है. ट्रेन को फ्रांसीसी रोलिंग स्टॉक निर्माता एल्सटॉम ने हैदराबाद एवं तेलंगाना में अपने इंजीनियरिंग केंद्र में तैयार किया है. नयी आरआरटीएस सेवा तेज और सुरक्षित यात्रा का एक्सपीरियंस देगी. नमो भारत ट्रेन की अधिकतम डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. जबकि इसका परिचालन गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगा. यह भारत की पहली क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन है. इस ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम दो तरह के कोच लगाए गए हैं. इस ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं हैं, इससे विमान में सफ़र जैसा अनुभव मिलेगा. इस ट्रेन में उन्नत ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम भी है.

नमो भारत का समय

नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से 24 अप्रैल की सुबह 5 बजे खुलेगी जो मधुबनी- सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होते हुए 10:30 बजे पटना पहुंचेगी. नमो भारत रैपिड रेल पटना से शाम 6 बजे खुलेगी, जो मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी होते हुए रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी. नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन शुक्रवार को पटना से एवं शनिवार को जयनगर से नहीं होगा. रैपिड रेल का परिचालन सप्ताह में 6 दिन होगा. यह जानकारी डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel