झंझारपुर. मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवादा के प्रांगण में पौधा रोपण अभियान चलाया गया. पौधा रोपण कार्यक्रम में प्राध्यापकों व शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. अभियान के तहत आम, अमरुद, मोहगनी, कदम, आंवला सहित कई फलदार पौधा लगा कर स्कूल के प्रांगन को सुसज्जित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शैफुल्लाह खान ने किया. कहहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को रोकने एवं समाज को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोगो में जागरुकता लाना है. मौके पर डाॅ. बिमलेश कुमार सिंह, डीएलएड एचओडी अब्दुल मन्नान, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश राम, सहायक शिक्षक अरुण कुमार, अनूप कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार पासवान, माधव कुमार, आनंद कुमार मिश्रा, अजित कुमार भारती , गीतांजली, स्वाति कुमारी, रश्मि रेखा एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे. इनके अलावा प्रशिक्षु शिक्षक सबा करीम, आशुतोष कुमार झा, मिस्टर हसन रजा, मोहम्मद असदुल्लाह, मंसूर आलम, सोनी कुमारी, इंदिरा कुमारी, चंचल कुमार, जटेश कुमार, ममता कुमारी, जाहिद हुसैन, साजिया, काजल कुमारी, साहिन प्रवीण, रजनीश कुमार, रिजवान अहमद, शिवशंकर महतो , रामपुकार सिंह ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है