15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बसैठ में पिकअप ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को कुचला, मौत

थाना क्षेत्र के बसैठ डीकेबीएम स्टेट हाइवे पर ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड जवान को सब्जी लदे पिकअप ने कुचल दिया जिससे होमगार्ड जवान की मौत हो गयी.

बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के बसैठ डीकेबीएम स्टेट हाइवे पर ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड जवान को सब्जी लदे पिकअप ने कुचल दिया जिससे होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. उसकी पहचान खजौली थाना के दतुवार निवासी लक्ष्मण ठाकुर (55) के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण ठाकुर बसैठ कैंप में प्रतिनियुक्त थे. पिछले सोमवार की देर रात बसैठ पुलिस कैंप में ही तैनात हरलाखी थाना के कदवाही गांव के होमगार्ड जवान राजकुमार यादव व एक चौकीदार के साथ रात के करीब डेढ़ बजे के आस-पास डीकेबीएम स्टेट हाइवे पर बसैठ चौक के पास ड्यूटी के दौरान वाहनों को रोककर जांच कर रहे थे. इसी दौरान मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे के आस-पास बेनीपट्टी की ओर से तेज रफ्तार में जा रहे सब्जी लदी पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दी. घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात दूसरे होमगार्ड जवान ने बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बेनीपट्टी थानाध्यक्ष ने एंबुलेंस भेजवाया. घायल होमगार्ड जवान को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल, मधुबनी रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सक ने घायल होमगार्ड को मृत घोषित कर दिया. उधर, ड्यूटी पर तैनात दूसरे होमगार्ड जवान राजकुमार यादव के बयान पर बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया है. पिकअप व चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel