बेनीपुर.
रंगों का त्योहार होली गुरुवार होलिका दहन के साथ शनिवार को रंगोत्सव के साथ मनाया गया. इसे लेकर बच्चे, बूढ़े, जवान महिला-पुरुषों में काफी उत्साह दिख रहा था. सुबह से ही बच्चे पिचकारी में रंग भरकर एक-दूसरे पर डाल होली का आनंद लेते रहे. इस दौरान पारंपरिक होली गीत गायन का भी जगह जगह नजारा मिला. दोपहर बाद अपने से बड़ों के चरण पर अबीर रखकर लोगों ने आशीर्वाद लिया. वहीं दूसरी ओर विभिन्न चौक-चौराहों पर होली के गीतों पर देर रात तक लोग थिरकते रहे. इधर, होली को लेकर शहर से लेकर गांव तक खस्सी व मुर्गा मांस के साथ मछली की सर्वाधिक मांग होने के कारण सामान्य दिनों के अपेक्षा दाम में काफी उछाल रहा, बावजूद लोगों ने इसकी जमकर खरीदारी की. वही शांतिपूर्ण होली पर्व समापन को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी चौकस दिख रही थी. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम
इस बार बहेड़ा बाजार में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पूरे बाजार को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया था. बहेड़ा बाजार सहित आशापुर, बेनीपुर, भारत चौक के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रशासन की शक्ति के कारण इस बार होली के दौरान कहीं डीजे की शोर नहीं सुनाई दिया. लोगों ने पारंपरिक तरीकों से ढोल, डंफों की थाप पर दिनभर थिरकते रहे. लोगों को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामना देते रहे. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि होली पर्व पूरे क्षेत्र में शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ.
बिरौल
. प्रखंड के सुपौल बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व प्रशासनिक निगरानी व कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. पर्व पर सुपौल बाजार में नवयुवकों के बीच काफी उत्साह देखा गया. वहीं ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार व शनिवार को होली धूमधाम से मनायी गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में ढोल-मंजीरे की धुन पर नवयुवकों की टोलियां पारंपरिक अंदाज में रंगों से सराबोर नजर आयी. कई जगहों पर पारंपरिक होली गीतों के साथ जश्न मनाया गया, तो कहीं डीजे की धुन पर लोग थिरकते दिखे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क था. खासकर जुम्मा व होली एक साथ पड़ने के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरती गयी. थाना चौक पर एसपी आलोक कुमार, एसडीओ उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर मंजूर आलम, बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार तैनात रहे. चैंबर ऑफ कॉमर्स बिरौल संघ के अध्यक्ष कबीर महतो, सचिव रामशंकर शर्मा, मनोज साह, शैलेंद्र नायक, सुरेंद्र आचार्य, भूषण प्रधान, रंजीत भगत सहित कई गणमान्य भी प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर रहे थे.कुशेश्वरस्थान में हर्षोल्लास के संग मनायी गयी होली
कुशेश्वरस्थान.
प्रखंड क्षेत्र में होली पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के संग संपन्न हुआ. होली पर्व लोगों ने दो दिन मनाया. इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है. होली को लेकर सभी आयु वर्ग के लोगों में उल्लास देखा गया. जगह-जगह अपराह्न में लोगों ने बैण्ड बाजा व लाउडस्पीकर की धुन पर जमकर ठुमके लगाते रंग-अबीर खेली. वहीं देर शाम नदी एवं तालाबों पर जाकर स्नान किया. बच्चे, किशोर एवं युवाओं की टोली जहां एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर गले मिले व होली की बधाई दी, वहीं बड़े-बुजुर्गो के पैरों पर अबीर लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. कुशेश्वरस्थान व तिलकेश्वर थानाध्यक्ष क्रमशः राकेश कुमार सिंह व अंकित चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी की वजह से होली शांति पूर्वक सम्पन्न हुई. इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटनाएं नहीं हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है