झंझारपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में पीडीएस विक्रेताओं की बैठक हुई. जिसमें आठ सूत्री मांगें पूरी कराने की चर्चा की गयी. बैठक में कुल 80 पीडीएस विक्रेता शामिल हुए. बैठक में सरकार से कमीशन के बदले 30 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की गयी. अनिल ठाकुर, रंजीत कुमार, घनश्याम कुमार ने कहा कि पीडीएस विक्रेताओं का वर्षों से संघर्ष जारी है. बीते दिनों पटना में प्रदर्शन कर रहे कुछ हमारे साथी को पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किया गया. कहा कि सरकार मांग पर विचार नहीं करती है तो सड़क से लेकर सदन तक का घेराव करेंगे. बैठक में अब्दुल रज्जाक, प्रखंड सचिव रंजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अनिल ठाकुर, रोहित राय, गंगा मोहन झा, राकेश झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

