19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : शादी होते ही तैयार करें पारिवारिक संख्या की रुपरेखा : सीएस

शादी होते ही हर दंपति को अपने पारिवारिक संख्या की रुपरेखा तैयार कर लेनी चाहिए.

मधुबनी.

शादी होते ही हर दंपति को अपने पारिवारिक संख्या की रुपरेखा तैयार कर लेनी चाहिए. छोटा परिवार होने से जीवन सुखमय एवं आनंदित होता है. खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन आवश्यक है. ये बातें सिविल सर्जन डाॅ. हरेंद्र कुमार ने मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित मिशन परिवार विकास मेला के आयोजन के अवसर पर कहा. इस दौरान योग्य दंपतियों व उनके परिवार वालों को परिवार नियोजन की सुविधा अपनाने के लिए जागरुक किया गया. इस साधन को अपनाने से होने वाले फायदे, सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम सुविधाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छोटे और खुशहाल परिवार के लिए परिवार नियोजन को अपनाने की बेहद जरूरत है. जब परिवार छोटा होगा तभी पूरे परिवार को उचित परवरिश मिलेगी.

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 10 मार्च से 29 मार्च तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत 10 मार्च से 16 मार्च तक दंपति संपर्क पखवाड़ा का आयोजन किया गया. 17 मार्च से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

फैमिली प्लानिंग कार्नर की स्थापना :

मेले में फैमिली प्लानिंग कार्नर स्थापित की गयी. यही तैनात एएनएम द्वारा महिलाओं को स्थाई और अस्थाई संसाधनों की जानकारी दी गयी. कोई महिला परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए इच्छुक हैं किन्तु वह शारीरिक रुप से सक्षम नहीं हैं तो ऐसी महिलाओं को कंडोम, कॉपर-टी, छाया, अंतरा समेत अन्य अस्थाई साधनों की जानकारी देकर अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्नर पर ही उक्त संसाधन मुफ्त में उपलब्ध कराया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि स्वस्थ मां और मजबूत बच्चे के लिए दो बच्चे के जन्म में तीन साल का अंतर रखना जरूरी है. खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हैं तो पहला बच्चा 20 साल की उम्र के बाद और दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतराल जरुर रखें. इससे ना सिर्फ स्वस्थ मां और मजबूत बच्चे होंगे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, डीपीएम पंकज मिश्रा, डीसीएम नवीन दास, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, पिरामल के प्रतिनिधि समेत एएनएम, आशा कार्यकर्ता के साथ दंपति मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel