झंझारपुर. झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े नवीनतम आंकड़ों को साझा कर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने व सरकार के जनहितकारी कार्यों पर सवाल उठाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया कि 24 जून 2025 को ड्राफ्ट प्रकाशन से पूर्व निर्वाचकों की संख्या 3 लाख 36 हजार 836 थी. जबकि 1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद यह संख्या 3 लाख 11 हजार 81 रही. अन्य कारणों से केवल 25 हजार 755 मतदाता छूटे हैं. दस्तावेज़ अपलोडिंग में लगभग शत-प्रतिशत सफलता मिली है. 3 लाख 10 हजार 731 निर्वाचकों के सभी दस्तावेज़ पूर्ण रूप से अपलोड हुए हैं. आंशिक दस्तावेज़ वाले केवल 49 और बिना दस्तावेज़ वाले मात्र 301 मतदाता हैं. यह आंकड़े स्वयं इस बात का प्रमाण हैं कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और व्यापक है. उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यदि वास्तव में वोटरों के नाम काटे जाने की बात है तो झंझारपुर में विपक्ष के राष्ट्रीय, प्रादेशिक अथवा जिला स्तर के किसी भी नेता ने अब तक जिला या अनुमंडल प्रशासन को लिखित आपत्ति क्यों नहीं दी. जिला एवं अनुमंडल प्रशासन लगातार डेटा जारी कर रहा है और सभी पार्टियों को बैठकों में आमंत्रित भी करता रहा है. उनका यह राजनीतिक यात्रा केवल जनता को भ्रमित करने और अपनी विफलता ढकने का प्रयास है. कहा कि बिहार की जागरूक जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों पर भरोसा करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

